भ्रष्टाचार, महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ किया मतदान
ग्रेटर नोएडा ! विधान सभा चुनाव में युवाओं की सबसे बड़ी भूमिका रहने वाली है, प्रदेश के पहले चरण के चुनाव में युवाओं ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया।

ग्रेटर नोएडा ! विधान सभा चुनाव में युवाओं की सबसे बड़ी भूमिका रहने वाली है, प्रदेश के पहले चरण के चुनाव में युवाओं ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया। पहली बार मतदान करने के बाद युवाओं ने मतदान केन्द्र पर यादगार पल के लिए सेल्फी भी लिया। गौतमबुद्धनगर जिले के तीनों विधानसभा में इस बार 18276 नए युवा मतदाता जिन्होंने अपने मताधिकार का पहली बार प्रयोग किया। पोलिंग बूथ पर वोटिंग करने पहुंचे युवाओं ने कहा हमारा वोट भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ है। युवा बदलाव चाहता है, प्रदेश में विकास और रोजगार चाहता है।
इसी के नाम पर युवाओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया। पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। युवाओं के जोश के चलते वोट का प्रतिशत अच्छा रहा। इस बार जिले में आठ मॉडल बूथ बनाए गए जिसमें ग्रेटर नोएडा का शारदा विश्वविद्यालय को पहली बार मतदान केंद्र बनाया गया। नॉलेज पार्क के मतदाताओं ने बड़े ही उत्साह के साथ मतदान किया। शारदा विश्वविद्या में पहली बार मतदान करने पहुंची तमन्ना सिंह, सालिनी, कृति अग्रवाल, प्रगति जयसवाल और श्रुति ने बताया कि हमें पहली बार मताधिकार का अधिकार मिला जिसे मैं अपने आपको बहुत ही गौरान्वित महसूस कर रही हूं। क्योंकि यह लोकतंत्र में भागीदारी का मौका भी है। महिलाओं की कतार में बड़ी सं या में छात्राएं वोट डालने को खड़ी थीं। सेन्ट जोसेफ स्कूल स्कूल मतदान केंद्र पर पहली बार वोटिंग करने पहुंची स्वाती, पूजा और श्रुति ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद कहा वोट डालकर बड़ी खुशी हुई। हमने अपने मत का प्रयोग इस उम्मीद से किया कि प्रदेश का विकास होगा, युवाओं को रोजगार और महिलाओं की सुरक्षा के लिए काम करेंगे। कासना गांव में अमीचन्द इंटर कालेज में बने मतदान केंद्र पर पहली बार मतदान करने आए ग्रामीण युवा बालेश्वर व सचिन ने लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी को चुनने की कवायद में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आज हमें देश के जि मेदार नागरिक होने का दर्जा प्राप्त हुआ है। वर्तमान सहित भविष्य में सच्चे लोकतंत्र के सेवक को चुनने के लिए तत्पर रहेंगे।


