स्टेट हाईवे में हुआ भ्रष्टाचार
सरकार जनता को सुविधाएं देने के बड़े बड़े दावे तो करती है लेकिन धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आता है.. ऐसा ही कुछ बिहार में देखने को मिला ...सीएम नीतीश कुमार ने जनता के लिए एक हाईवे का उद्घाटन किया. लेकिन धरातल पर हाईवे दिखाई ही नहीं दिया.

बीते दिनों चेनारी से कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम ने स्टेट हाईवे 85 के निर्माण कार्य में हुई कथित गड़बड़ी की शिकायत बिहार विधानसभा में शून्यकाल समिति के अध्यक्ष चंद्रहास चौपाल से की थी.. जिसके बाद चंद्रहास चौपाल ने सड़क का निरीक्षण किया था..और इस निरीक्षण में नीतीश सरकार की पोल खुल गई ...इस निरीक्षण में सामने आया कि जिस दिन सीएम नीतीश इस हाईवे का उद्घाटन कर रहे थे उस दिन सड़क पर मछली तैर रही थीं.. सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बने हुए थे जहां पानी जमा था .इस पूरे मामले की शिकायत इस परियोजना की देखरेख कर रहे बिहार राज्य सड़क विकास निगम से की गई है. ये सड़क निगम की देखरेख में राजबीर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने बनाई थी... अब इस मामले को कोर्ट में ले जाने की तैयारी की जा रही है .. जिस सड़क को लेकर नीतीश कुमार घिर गए हैं उसका उद्घाटन उन्होंने 25 अगस्त को 4 बड़े स्टेट हाईवे का उद्घाटन करते समय किया था... गड़बड़ी की भेंट चढ़ी ये सड़क 220 करोड़ की लागत से बनाई गई है. जो स्टेट हाईवे 85 का हिस्सा है... इस हाईवे को भागलपुर, मुंगेर और बांका जिले के लोगों को सहूलियत पहुंचाने के लिए बनाया गया था ... लेकिन जो तस्वीर सामने आ रही है उसमें हाईवे दिखाई ही नहीं दे रहा है. वहीं इस मामले में बीएसआरडीसी के डीजीएम ने पर्दा डालते हुए कहा कि पहले से ही इसमें दरारें थी...क्योंकि 12 दिनों से सड़क पर पानी बह रहा था...लेकिन अब इसकी मरम्मत की जा रही है ...


