नागरिकों के कल्याण के प्रति निगम वचनबद्ध : सहरावत
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की महापौर कमलजीत सहरावत ने आज उत्तम नगर आर्य समाज रोड एक समारोह में एमसीडी आपके द्वार कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की समस्याओं और कठिनाइयों को सुना और मौके पर समाधान भी किया

जनता और निगम के बीच सुलभ संपर्क स्थापित करने के लिए एमसीडी आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित
नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की महापौर कमलजीत सहरावत ने आज उत्तम नगर आर्य समाज रोड एक समारोह में एमसीडी आपके द्वार कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की समस्याओं और कठिनाइयों को सुना और मौके पर समाधान भी किया। उनके साथ पश्चिम जोन वार्ड समिति की अध्यक्ष सरिता जिंदल और पार्षद वीना सब्बरवाल भी थीं। महापौर ने कहा कि आज का आयोजन महत्वपूर्ण है क्योंकि यह भाजपा के 38 वें स्थापना दिवस पर हो रहा है।
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से निगम की कल्याणकारी और विकास योजनाओं के बारे में जनता से फीडबैक लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वे ऐसे और कार्यक्रमों में भी शामिल होंगी जिनका आयोजन अन्य इलाकों में किया जा रहा है। महापौर ने कहा कि कोई भी सरकारी एजेंसी जनता से दूरी रख कर अपने कामकाज को जनहितकारी नहीं बना सकती। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री और हमारी पार्टी जनता से फीडबैक लेने को प्राथमिकता मानती है।
सहरावत ने कहा कि वे हर समय जनता की सुनवाई के लिए उपलब्ध रहती हैं और मोबाइल पर मिली समस्याओं का भी एक या दो दिन में समाधान करवाती रही हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम में निगम से संबंधित कार्यों के लिए फोन पर अधिकारियों को निर्देश भी दिए और कहा कि सामुदायिक भवन की सुविधाओं को जल्द सुचारू बना दिया जाएगा और वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवश्यक सुविधाओं में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। महापौर ने कहा कि निगम सभी नागरिकों के कलयाण तथा जनहित के कार्यों के प्रति वचनबद्ध है।
इस कार्यक्रम में दिल्ली के कई पदाधिकारी भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पार्टी और निगम मिल कर जनता तक पहुंचेंगे ताकि उनकी अपेक्षाओं को पूरा किया जा सके। समारेह में उपायुक्त अमन गुप्ता और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।


