गंदगी फैलाने वालों पर निगम ने वसूला जुर्माना
स्वच्छता को लेकर देश भर में चल रहे स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन करने रिसाली नगर पालिक निगम योजना बद्ध तरीके से कार्य कर रही है

भिलाईनगर। स्वच्छता को लेकर देश भर में चल रहे स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन करने रिसाली नगर पालिक निगम योजना बद्ध तरीके से कार्य कर रही है। अपर कलेक्टर व रिसाली नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे दैनिक स्वच्छता कार्य का निरीक्षण भी कर रहे हैं। वही गंदगी फैलाने वाले और असहयोग करने वालों पर नजर भी रखा जा रहा हैं।
नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे आज बुधवार की सुबह निगम क्षेत्र में चलने वाले दैनिक कार्य जैसे नाली सफाई, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, सेनेटाइजिंग व बाजार क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त ने निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था में सहयोग नहीं करने वालों से समझाईश अपील करे। वहीं असहयोग करने पर जुर्माना भी वसूल करे। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने का आदेश दिया। नागरिकों को बार.बार जानकारी दे कि कचरा किस तरह एकत्र करना हैं।
स्वच्छता सर्वेक्षण के साथ ही निगम क्षेत्र में कोविड.19 के तहत जारी दिशा निर्देश की अवहेलना करने वालों पर भी नजर रखा जा रहा हैं। राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम, सहायक राजस्व निरीक्षक विनोद शुक्ला व रामेश्वर निषाद की टीम ने टंकी मरोदा, स्टेशन मरोदा व नेवई क्षेत्र में अभियान चलाकर बिना मास्क पहनने वालों से कुल 1200 रूपए जुर्माना वसूला।
कचरा खुले में फेकने पर, कचरा जलाने, सडक़ बाधा करने, मेडिकल वेस्ट फेकने, नाली बाधा व गंदगी फेकन, सैप्टिक टैंक ओवर फ्लो होने, सिगल यूज प्लास्टि के उपयोग, सार्वजनिक जगह में थूकने, घरेलू जानवर को खुला छोड़ गंदगी कराने वालों से जुर्माना वसूल किया जाएगा।


