Begin typing your search above and press return to search.
निगम ने कराया भाटागांव तालब को कब्जा मुक्त
नगर निगम आयुक्त रजत बंसल के निर्देश पर आज जोन 6 के नगर निवेश विभाग के अमले ने जोन कमिश्नर जीएस क्षत्री की अगुवाई व जोन नगर निवेश उपअभियंता कुमारी निवृत्ति गौतम की अभियान चलाकर कार्रवाई की।

रायपुर। नगर निगम आयुक्त रजत बंसल के निर्देश पर आज जोन 6 के नगर निवेश विभाग के अमले ने जोन कमिश्नर जीएस क्षत्री की अगुवाई व जोन नगर निवेश उपअभियंता कुमारी निवृत्ति गौतम की उपस्थिति में जोन 6 के डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड के भाठागांव स्थित बिन्नीबाई सोनकर स्कूल के समीप के तालाब को जनशिकायते मिलते ही अतिक्रमण मुक्त करने अभियान चलाकर कार्रवाई की।
जनशिकायत मिलते ही जोन 6 नगर निवेश अमले ने बिन्नी बाई सोनकर स्कूल भाठागांव के समीप के तालाब में पहुंचकर वहां किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की एवं तालाब पार के क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त करवाकर प्राप्त जनशिकायतों का त्वरित निदान नगर निगम आयुक्त श्री बंसल के निर्देश पर जोन 6 कमिश्नर श्री क्षत्री की अगुवाई में किया।
Next Story


