Top
Begin typing your search above and press return to search.

रायपुर में मास्क नहीं पहनने वाले 563 लोगों से निगम ने 43 हजार रुपये जुर्माना वसूला

शहर में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे है। बावजूद इसके लोग मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करने के प्रति बेपरवाह है

रायपुर में मास्क नहीं पहनने वाले 563 लोगों से निगम ने 43 हजार रुपये जुर्माना वसूला
X

रायपुर। शहर में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे है। बावजूद इसके लोग मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करने के प्रति बेपरवाह है। निगम प्रशासन ने भी बिना मास्क बाजार में घूमने वालों पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। रोज पांच सौ से अधिक लोग बिना मास्क के घूमते पकड़े जा रहे है। निगम की स्वंय सहायता समूह की महिलाएं लगातार ऐसे लोगों से जुर्माना वसूल रही है।

शहर के विभिन्न चौक.चौराहे बाजारों में चलाए गए जांच अभियान में बिना मास्क के घूमते हुए 563 लोग मिले। इन लोगों को समझाया और 43 हजार 330 रुपये का जुर्माना मौके पर वसूला गया। नगर निगम की सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डा तृप्ति पाणीग्रही ने बताया कि जिला कलेक्टर नगर निगम आयुक्त एसएसपी के निर्देश पर जोन कमिश्नरों के नेतृत्व और जोन स्वास्थ्य अधिकारियों की उपस्थिति में कोविड 19 प्रोटोकाल नियमों का पालन कराने निगम क्षेत्र में मास्क नहीं पहनने वालों पर सख्ती बरती जा रही है। इसी क्रम में जोन एक की टीम ने गुढियारी, भनपुरी, गोगांव मार्ग से 68 लोगों 5310 रुपये,जोन दो की टीम ने रेल्वे स्टेशन चौक में 33 लोगों से 2550 रुपये,जोन तीन ने शंकरनगर चौक में 66 लोगो से 4250 रुपय,जोन चार ने 104 लोगों से 10850 रुपय,जोन पांच ने लाखेनगर,रायपुरा चौक में 98 लोगों से 6950 रुपये,जोन छह ने 49 लोगों से 4550 रुपये,जोन सात ने तेलघानी नाका चौक सरस्वती नगर पुलिस थाना के सामने जीई रोड सहित विभिन्न मुख्य मार्गो में 50 लोगों से 2620 रुपये जोन आठ ने टाटीबंध मुख्य मार्ग जीई रोड समेत 19 लोगों पर नौ सौ रुपयेए जोन नौ ने 41 लोगों से 28 सौ रुपये और जोन 10 ने 35 लोगों से 2550 रुपये का जुर्माना वसूला।

कार्रवाई से बचने भाग रहे बाइक सवार ने बच्ची को टक्कर मारी

महादेव घाट में पुलिस बल के साथ बिना मास्क के आने.जाने वाले लोगों को निगम कर्मी रोककर जुर्माना वसूल रहे थेएइसी बीच बिना मास्क पहने बाइक सवार एक युवक तेजी से आया और कार्रवाई होते देखकर बचने के लिए भागने की कोशिश में एक नौ साल की बच्ची को ठोकर मारकर भागने के क्रम में एक दुकान में रखे चौखट को टक्कर मार दिया। इससे दो चौखट टूट गए। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने पीछाकर कुछ दूर पर ही युवक को दबोच लिया। बाद में उसे थाने ले जाया गया। वहीं ठोकर लगने से घायल बच्ची को उसके स्वजन उठाकर अस्पताल ले गए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it