नाले पर निर्मित अवैध पाटो को निगम ने तोड़ा
आज नगर निगम जोन 6 नगर निवेश विभाग ने महामाया मंदिर वार्ड क्षेत्र में बूढ़ातालाब की तरफ निर्मित दुकानो में 4 दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान के सामने नाले के उपर अवैध रूप से कब्जा जमाकर बनाए गए

रायपुर। आज नगर निगम जोन 6 नगर निवेश विभाग ने महामाया मंदिर वार्ड क्षेत्र में बूढ़ातालाब की तरफ निर्मित दुकानो में 4 दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान के सामने नाले के उपर अवैध रूप से कब्जा जमाकर बनाए गए बडे अवैध पाटो को थ्रीडी लगाकर तोड़कर सफाई की बाधा दूर करते हुए अभियान चलाकर सफाई करवाकर स्वच्छता स्वच्छ भारत मिशन के तहत कायम की एवं गंदे पानी का निकास जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु सुगम बनाने का कार्य जोन स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से करवाया । अभियान 4 अवैध पाटो को तोड़ने तक चलता रहा एवं अभियान नगर निगम आयुक्त रजत बंसल के निर्देश पर जोन 6 कमिश्नर जीएस क्षत्री के नेतृत्व एवं जोन नगर निवेश उपअभियंता सुश्री निवृत्ति गौतम की उपस्थिति में चलाया गया।
इसी तरह नगर निगम जोन 8 नगर निवेश विभाग ने जोन के रामकृष्ण परमहंस वार्ड के तहत आने वाले कबीर नगर क्षेत्र में जनशिकायते मिलते ही सअभियान चलाकर 5 अवैध ठेले हटाकर उनकी जब्ती बनाने की कार्रवाई जोन 8 कमिश्नर संजय शर्मा के नेतृत्व एवं जोन नगर निवेश उपअभियंता दीपक देवांगन की उपस्थिति में की। कबीर नगर क्षेत्र को अवैध कब्जों से थ्रीडी व मजदूरो की सहायता से अभियान चलाकर मुक्त करवाकर प्राप्त जनशिकायतों का त्वरित निदान जोन स्तर पर किया गया।
इसी क्रम में जोन 1 नगर निवेश विभाग ने जोन क्षेत्र के भनपुरी मुख्य मार्ग के चौराहो, मार्ग विभाजकों के मध्य विद्युत पोलो में नगर निगम जोन 1 नगर निवेश विभाग की बिना अनुमति अवैध रूप से विभिन्न विज्ञापन एजेंसियों द्वारा लगाए गए 50 से अधिक अवैध बैनर पोस्टर अभियान चलाकर हटाए गए एवं उन्हे जब्त करने की कार्रवाई जोन 1 कमियनर श्रीमती कृष्णा खटीक के नेतृत्व एवं जोन नगर निवेष उपअभियंता अक्षय भारद्वाज की उपस्थिति में की गई।


