कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 27 लाख के पार
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों के बढ़ने का सिलसिला जारी है.देश में अब तक कुल 27 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और करीब 52 हजार लोग काल के गाल में समा चुके हैं

भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों के बढ़ने का सिलसिला जारी है.देश में अबतक कुल 27 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और करीब 52 हजार लोग काल के गाल में समा चुके हैं. अब आपको बताते हैं देश और दुनिया में कोरोना की तबाही का क्या है मंज़र..
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों में पिछले दिनों से थोड़ी कमी आई है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 55,079 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 27 लाख के पार पहुंच गया है. लेकिन अच्छी बात यह है कि संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या साढ़े 19 लाख से ज्यादा हो गई है और जांच में भी लगातार तेजी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 27 लाख 2 हजार 742 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 51,797 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या गिरकर 6 लाख 73 हो गई है और अब तक 19 लाख 77 हजार लोग ठीक हो चुके हैं.
देश में प्रभावित राज्यों
महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या हुई 6,04,358
तमिलनाडु में कोरोना का संक्रमण 3,43,945 लोगों में फैला
आंध्रप्रदेश में महामारी का आंकड़ा हुआ 2,96,609
कर्नाटक में कोरोना से संक्रमित हुए 2,33,283 लोग
उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या हुई 1,58,216
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में अबतक कुल 3,09,41,264 नमूनों की जांच की गई हैं, जिनमें से 24 घंटे में 8,99,864 नमूनों की जांच की गई है. आपको बता दें कि यह अब तक एक दिन में जांच की सर्वाधिक संख्या है. इस बीच राहत की बात ये कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में गिरावट हुई है. मृत्यु दर भी गिरकर 1.91% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है, उनकी दर भी घट कर 24.90% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 73.17% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. वहीं, दुनियाभर में कोरोना के संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है.
दुनियाभर में कोरोना का हाल
दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या हुई 2,20,50,074
कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 7,77,455
महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 1,47,92,791
दुनियाभर में एक्टिव केस की संख्या हुई 64,79,828
24 घंटे में कोरोना के 1,98,459 नए केस आए सामने
24 घंटे में महामारी से 4,297 लोगों की हुई मौत
दुनिया में कोरोना का कहर जारी है. वहीं, लेबनान के कार्यवाहक स्वास्थ्य मंत्री ने विस्फोट के बाद संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते देश में दो हफ्ते का लॉकडाउन लगा दिया है. इस दौरान मेडिकल सुविधाएं चलती रहेंगी.आपको बता दें कि बेरुत पोर्ट के पास 4 अगस्त को विस्फोट हुआ था, जिसमें करीब 200 लोगों की मौत हुई थी. देश में 24 घंटे में 456 नए केस मिले. यहां मरीजों की संख्या 9337 हो गई है, जबकि 105 लोगों की जान जा चुकी है.


