Begin typing your search above and press return to search.
कोरोनावायरस : इराक में 2 की मौत, 6 नए मामलों की पुष्टि
इराक में कोरोनावायरस के चलते दो लोगों की मौत हो गई, जबकि देश में कोविड-19 संक्रमण के छह नए मामले सामने आए

बगदाद। इराक में कोरोनावायरस के चलते दो लोगों की मौत हो गई, जबकि देश में कोविड-19 संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं। इराकी हेल्थ मिनिस्ट्री ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, देश में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 60 मामले सामने आए है, जिसमें से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है।
सिन्हुआ ने मिनिस्ट्री के हवाले से कहा कि नए छह मामलों में प्रत्येक प्रांतों में एक-एक मामला सामने आया है। इसमें मुथन्ना, अनबर, धीर कर, नजफ, मायसन और इराक की राजधानी बगदाद शामिल हैं। वहीं दो नई मौतें मायसन और बाबिल के दो प्रांतों में दर्ज की गईं।
देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की पुष्टि होने के बाद इराकी अधिकारियों ने इसके प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए हैं।
Next Story


