महाराष्ट्र में बेकाबू हुआ कोरोना, आज रात 8 बजे से 1 मई तक 'लॉकडाउन'
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 67 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 67 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले। कोरोना चेन को तोड़ने के लिए उद्धव सरकार ने 22 अप्रैल रात आठ बजे से 1 मई सुबह 7 बजे तक पूरे राज्य में और कड़ी पाबंदी लगा दी है। इस दौरान दूसरे जिले में लोग सिर्फ जरूरी कारण होने पर ही सफर कर पाएंगे।
इसके अलावा सरकारी दफ्तर में सिर्फ 15 प्रतिशत लोगों को आने ही अनुमति मिलेगी। पहले यह 50 फीसदी था। शादी समारोह में 25 लोग मौजूद रहेंगे। यहां सिर्फ 2 घंटे के भीतर ही समारोह खत्म करना होगा। प्राइवेट बसें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाई जा सकती हैं। इस दौरान कोई भी यात्री खड़ा होकर यात्रा नहीं करेगा। ये बसें 1 जिले से दूसरे जिले और एक शहर से दूसरे शहर में नहीं चलेंगी। जरूरी सर्विस से जुड़े या फिर किसी इमरजेंसी के लिए ऐसा किया जा सकता है। बेवजह कोई अगर बाहर घूमता पाया गया तो उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा।


