Begin typing your search above and press return to search.
बंगाल में कोरोना का कोहराम, 96 और मरीज हार गए जिंदगी की जंग
पश्चिम बंगाल में कोरोना के मचे कोहराम के बीच पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 17,411 नये मामले दर्ज किये गए वहीं 96 और मरीज जिदंगी की जंग हार गए

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना के मचे कोहराम के बीच पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 17,411 नये मामले दर्ज किये गए वहीं 96 और मरीज जिदंगी की जंग हार गए।
राजधानी कोलकाता में सबसे अधिक 28 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई और इसके बाद उत्तरी 24 परगना जिले में 20 तथा हुगली में 14 मरीजों ने दम तोड़ा।
में 13,932 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या सात लाख 03 हजार 398 हो गयी है। नये मामलों के सामने आने से रिकवरी दर घटकर 84.91 फीसदी रह गयी है।
Next Story


