Top
Begin typing your search above and press return to search.

दो दिन कम रहने के बाद फिर बढ़े कोरोना के सक्रिय मामले

देश में दो दिन तक कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या संक्रमण के नये मामलों से अधिक रहने के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान इनमें कमी नजर आयी

दो दिन कम रहने के बाद फिर बढ़े कोरोना के सक्रिय मामले
X

नयी दिल्ली । देश में दो दिन तक कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या संक्रमण के नये मामलों से अधिक रहने के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान इनमें कमी नजर आयी और इस दौरान जहां 85,376 लोग कोरोनामुक्त हुए, वहीं 86,821 नये मामले सामने आये, जिससे सक्रिय मामलों में 264 की वृद्धि हुई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 63,12,585 पर पहुंच गयी है। इसी अवधि में कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या अब 52,73,202 हो गयी है। संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या कम होने से पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या 264 बढ़कर 9,40,705 हो गयी है। इससे पहले दो दिन तक लगातार स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने से सक्रिय मामलों में कमी आयी थी। सक्रिय मामलों में मंगलवार को 15,064 और बुधवार को 7,135 की कमी दर्ज की गयी थी। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,181 मरीजों की मौत हुयी, जिससे संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 98,678 पर पहुंच गई है।

देश में सक्रिय मामले 16.67 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.56 फीसदी रह गये हैं जबकि, रोगमुक्त होने वालों की दर 83.53 प्रतिशत हो गयी है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1,327 कम हाेकर 2,59,462 रह गये हैं जबकि 481 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 36,662 हो गयी है। इस दौरान 19,163 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,88,322 हो गयी।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 121 की कमी हुई है और राज्य में अब 1,07,635 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 8,864 पर पहुंच गया है तथा अब तक 4,85,268 लोग स्वस्थ हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 990 कम होने से सक्रिय मामले 58,445 रह गये। राज्य में अब तक 5,828 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 6,29,211 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान 1277 मरीज कम हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 50,883 हो गये हैं तथा इस महामारी से 5715 लोगों की मौत हुई है जबकि 3,42,415 मरीज ठीक हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 46,263 हो गयी है तथा 9520 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 5,41,819 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

केरल में सक्रिय मामले 67,140 हो गये तथा 742 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,28,224 हो गयी है।

ओडिशा में सक्रिय मामले 32577 हो गये हैं और 842 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 1,85,700 हो गयी है।

राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 616 कम होने से यह संख्या 26,908 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 5361 हो गयी है तथा अब तक 2,47,446 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।

तेलंगाना में कोरोना के 29,058 सक्रिय मामले हैं और 1135 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,63,407 लोग इस महामारी से ठीक हुए है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 26,332 सक्रिय मामले हैं तथा 4958 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 2,25,759 लोग स्वस्थ हुए हैं।

पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 16,8814 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 93,666 हो गयी है जबकि अब तक 3406 लोगों की मौत हो चुकी है।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 20997 है तथा 1,04,734 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 2316 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

गुजरात में सक्रिय मामले 16,683 हैं तथा 3450 लोगों की मौत हुई है और 1,17,099 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

बिहार में सक्रिय मामले 12,092 हो गये हैं। राज्य में 904 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,69,732 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1486, हरियाणा में 1382, जम्मू-कश्मीर में 1181, छत्तीसगढ़ में 957, झारखंड में 713, असम में 697, उत्तराखंड में 611, पुड्डुचेरी में 521, गोवा में 428, त्रिपुरा में 283, चंडीगढ़ में 162, हिमाचल प्रदेश में 186, मणिपुर में 67, लद्दाख में 58, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 53, मेघालय में 49, सिक्किम में 37, नागालैंड में 17, अरुणाचल प्रदेश में 16 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it