कोरोना : दिल्ली को सभी जरूरी संसाधन मुहैया करायेगा केन्द्र
केन्द्र ने राजधानी में कोरोना के मरीजों के लिए रेलवे के पांच सौ कोच देने की घोषणा की है।

नयी दिल्ली। केन्द्र सरकार ने राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी के कारण उत्पन भयावह स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली सरकार को सभी आवश्यक संसाधन मुहैया कराने के साथ साथ अपने पांच वरिष्ठ अधिकारियों की सेवा देने का निर्णय लिया है।
केन्द्र ने राजधानी में कोरोना के मरीजों के लिए रेलवे के पांच सौ कोच देने की घोषणा की है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभागों की एक संयुक्त टीम को स्वास्थ्य तैयारियों की रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए अगले दो दिन में कोरोना की टेस्टिंग को बढाकर दो गुना किया जायेगा और 6 दिन बाद टेस्टिंग को बढाकर तीन गुना करने की भी घोषणा की गयी है।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजधानी में कोरोना के बढते प्रकोप से उत्पन्न स्थिति का संज्ञान लेते हुए आज यहां केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा हर्षवर्धन , राज्यपाल अनिल बैजल , मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में स्थिति की समीक्षा की।
बैठक के बाद श्री शाह ने सिलसिलेवार टि्वट में कहा कि सरकार राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कटिबद्ध है और इसके लिए बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं। केंद्र, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग, सभी सम्बंधित विभागाें और विशेषज्ञों को इन निर्णयों को नीचे तक अच्छी तरह लागू करने का निर्देश दिया गया है।
केन्द्र ने दिल्ली सरकार को महामारी से लड़ने के लिए आवश्यक संसाधन जैसे ऑक्सीजन सिलिंडर, वेंटीलेटर, पल्स ऑक्सीमीटर तथा अन्य सभी आवश्यकताओं को पूरा करने का आश्वासन दिया है ।
श्री शाह ने कहा कि केन्द्र और दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभागों , एम्स तथा तीनों नगर निगमों के डाक्टरों की एक संयुक्त टीम दिल्ली के सभी कोरोना अस्पतालों में जाकर वहाँ की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं तथा बीमारी से लड़ने की तैयारियों का निरीक्षण कर एक रिपोर्ट तैयार करेगी। साथ ही केन्द्र सरकार ने महामारी से मजबूती से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार को अपने पांच वरिष्ठ अधिकारी देने का निर्णय किया है।
कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए बिस्तरों की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार ने रेलवे के पांच सौ कोच दिल्ली को देने का निर्णय लिया है। इससे दिल्ली में न केवल 8000 बिस्तर बढ़ेंगे बल्कि ये कोच कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सभी सुविधाओं से लैस भी होंगे।
उन्होंने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए अगले दो दिन में कोरोना की टेस्टिंग को बढाकर दो गुना किया जायेगा और 6 दिन बाद टेस्टिंग को बढाकर तीन गुना कर दिया जायेगा। साथ ही कुछ दिन के बाद कन्टेनमेंट जोन में हर पोलिंग स्टेशन पर टेस्टिंग की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। कन्टेनमेंट जोन में कांटेक्ट ट्रेसिंग अच्छे से हो पाए इसके लिए घर-घर जाकर हर एक व्यक्ति का व्यापक स्वास्थ्य सर्वे किया जायेगा, जिसकी रिपोर्ट एक सप्ताह में आ जाएगी। साथ ही अच्छे से निगरानी हो इसके लिए वहां हर व्यक्ति के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाई जाएगी।


