कोरोना: तमिलनाडु में महिला की मौत, मृतकों का आंकड़ा 11 हुआ
कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण के कारण यहां शनिवार रात एक महिला की मौत हो जाने से तमिलनाडु में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी है।

चेन्नई। कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण के कारण यहां शनिवार रात एक महिला की मौत हो जाने से तमिलनाडु में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से रविवार को जारी एक बुलेटिन के मुताबिक चेन्नई में कल शाम करीब साढ़े सात बजे 45 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। उसे सांस लेने में गंभीर दिक्कत हुई थी और दवाओं का कोई असर नहीं हो रहा था। उसकी मौत से राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी है।
इस बीच चेन्नई हवाई अड्डे पर एक निजी विमानन कंपनी में एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे एक 50 वर्षीय व्यक्ति की भी कल देर रात मौत हो गयी लेकिन अब तक यह पता नहीं चल सका है कि वह कोरोना संक्रमित था या नहीं।
अपुष्ट सूत्रों से हालांकि जानकारी मिली है कि वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। यदि यह व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12 पर पहुंच जायेगा।
राज्य में अब तक कोरोना के 969 मामले दर्ज किए गये हैं जिनमें से 881 पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। इसमें कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों के अलावा उनके संपर्क में आये लोग भी शामिल हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल रात जिस महिला की मौत हुई, वह चेन्नई के पुलियानथोप की निवासी थी। उसे पांच अप्रैल को ओमांदुरार मल्टीस्पेशलिटी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां जांच में उसके कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला। इससे तीन दिन पहले उसके पति को भी संक्रमित पाया गया था जो दिल्ली में तब्लीगी जमात में हिस्सा लेकर लौटा था। महिला को पहले से कोई बीमारी नहीं थी लेकिन कल शाम सांस लेने में गंभीर दिक्कत होने लगी। उसे तुरंत वेंटीलेटर पर रखा गया लेकिन उसकी मौत हो गयी।
उसके पति को पत्नी की मौत की जानकारी दे दी गयी है जिसका बगल के वार्ड में इलाज चल रहा है।


