कोरोना से जंग: सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार : डॉ. उरांव
झारखंड के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव आज कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार नोवेल कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

चतरा। झारखंड के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव आज कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार नोवेल कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
चतरा जिले में खाद्यान्न वितरण में हो रही गड़बड़ियों की शिकायत पर अचानक यहां पहुंचे श्री उरांव ने सबसे पहले खाद्य आपूर्ति विभाग का औचक निरीक्षण किया। उसके बाद परिसदन स्थित सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की। बैठक के दौरान खाद्य आपूर्ति मंत्री ने अधिकारियों को अनाज वितरण में पारदर्शिता लाते हुए गरीब और जरूरतमंद परिवारों को यथाशीघ्र अनाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक के बाद वित्त मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश में लॉक डाउन को लेकर केंद्र सरकार के गाइडलाइन का अनुपालन होगा। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान जीवन के साथ-साथ जीविका का भी ध्यान रखना जरूरी है। जब तक जीविका और जीवन में संतुलन नहीं बनेगा तब तक अर्थव्यवस्था संतुलित नहीं रह सकता।
श्री उरांव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राहत पैकेज का स्वागत करते हुए केंद्र सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि पूर्व में प्राप्त पैकेज को इस राहत पैकेज से जोड़ना सही नहीं है। अब आगे क्या घोषणाएं होती है इसपर नजर है। उन्होंने आगामी लॉक डॉउन के दौरान प्रदेश में बंदिशों के साथ लोगों को रियायतें भी देने का संकेत दिया।
वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तभी रुकेगा जब प्रवासी मजदूरों पर नजर रखी जाएगी। क्योंकि जितने भी पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं, सभी की ट्रैवल हिस्ट्री हैं। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान कोई भूखा न रहे इसे लेकर सरकार 86.24 प्रतिशत लोगों का राशन कार्ड बना चुकी है। शेष बचे बिना जन वितरण प्रणाली के राशन कार्ड वाले लोगों को भी अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है।
श्री उरांव ने कहा की राज्य सरकार गरीबों, मजदूरों, किसानों, छोटे व्यापारियों, खोमचा एवं चाय दुकानदारों को आर्थिक मदद देगी। उन्होंने राज्य की आबादी को तीन भागों में बांटकर अनाज आपूर्ति करने की बात कही है।


