कोरोना वायरस के कारण चीन की अर्थव्यवस्था एक तिमाही प्रभावित होगी
कोरोनावायरस के प्रभाव के चलते चीन की अर्थव्यवस्था बाधित होगी और कम से कम एक तिमाही के लिए ऐसा होगा

मुंबई। कोरोनावायरस के प्रभाव के चलते चीन की अर्थव्यवस्था बाधित होगी और कम से कम एक तिमाही के लिए ऐसा होगा। भारत सहित अन्य एशियाई देशों में इसके प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए सोमवार को एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि एशिया में चीन का ग्रीनफील्ड निवेश 2018 में तीन गुना बढ़ा है। साथ ही एशिया का चीन के विदेशी प्रत्यक्ष निवेश में 74 प्रतिशत हिस्सा है।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इसलिए चीन की मंदी का असर सिर्फ उसी पर न होकर इस क्षेत्र में भी दिखेगा और इसके नतीजे भारत भी देख सकता है।
रिपोर्ट में कहा गया है, "जबकि सीओवीआईडी-19 (कोरोनावायरस) का टीका बनाया जा रहा है, गर्मिया शुरू होने के साथ ही इसका खतरा और बढ़ गया है (एसएआरएस का दैनिक संक्रमण अप्रैल 2003 के मध्य में अपने चरम पर था)। सार्स वायरस के अनुभव से पता चलता है कि खबर प्रवाहित होने के एक महीने बाद आर्थिक गतिविधियों में कमी आई। इसलिए हम कह सकते हैं कि चीनी अर्थव्यवस्था और आपूर्ति श्रंखला में कम से कम एक तिमाही व्यवधान या इससे अधिक होने की संभावना है।"


