कोरोना वायरस के कारण कर्मचारियों की चीन यात्रा सीमित की:टिम कुक
चीन में कोरोना वायरस से फैले प्रकोप के खतरे को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट निर्माता कंपनी एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने कहा है कि उनकी कंपनी ने कर्मचारियों की चीन यात्रा सीमित कर दी

कैलिफोर्निया। चीन में कोरोना वायरस से फैले प्रकोप के खतरे को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट निर्माता कंपनी एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने कहा है कि उनकी कंपनी ने कर्मचारियों की चीन यात्रा सीमित कर दी है।
कुक ने मंगलवार को एक साक्षात्कार के दौरान कहा, “ हमने कर्मचारियों के व्यापार के लिए चीन यात्रा बेहद सीमित कर दी है और कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित वुहान शहर के आस पास के कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों को स्वास्थ्य किट भी मुहैया कराई जा रही है। ”
उन्होंने कहा कि चीन सरकार की सिफारिश के बाद वुहान और उसके आसपास की कंपनी की शाखाओं को 10 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण कंपनी की बिक्री भी प्रभावित हुयी है।
चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप से अब तक 132 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 5974 लोगों में यह संक्रमण पाया गया है। इसके अलावा हांगकांग में आठ, मकाऊ से सात और ताइवान से आठ ऐसे मामलों की पुष्टि हुई है और दुनिया भर में 9239 लोगों पर इस संक्रमण की चपेट में आने के खतरा है। यह आकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है।


