Begin typing your search above and press return to search.
कोरोना वायरस की प्रति 10 लाख की आबादी पर जांच का औसत करीब 58 हजार
देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 के रोकथाम की मुहिम में कोरोना वायरस की प्रति दस लाख आबादी पर जांच औसतन लगभग 58 हजार हो गई है।

नयी दिल्ली । देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 के रोकथाम की मुहिम में कोरोना वायरस की प्रति दस लाख आबादी पर जांच औसतन लगभग 58 हजार हो गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की तरफ से सोमवार को जारी आंकड़़ो में बताया गया कि देश में चार अक्टूबर को कोरोना वायरस नमूनों की जांच 9,89,860 रही और कुल आंकड़ा 7,99,82,394 पर पहुंच गया। इसके आधार पर देश में प्रति दस लाख लोगों पर औसतन 57,921 कोरोना जांच हुई है।
कोरोना वायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिये देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सितंबर को एक रोज में रिकार्ड 14,92,409 नमूनों की जांच की गई थी।
देश में कोरोना वायरस का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था।
Next Story


