कोरोना वायरस : चीन में मृतकों की संख्या 2981 हुई, 50 हजार लोग स्वस्थ हुए
चीन में कोरोनावायरस प्रकोप से मंगलवार से 38 लोगों के मरने के साथ कुल मृतकों की संख्या 2,981 हो गई है

बीजिंग। चीन में कोरोनावायरस प्रकोप से मंगलवार से 38 लोगों के मरने के साथ कुल मृतकों की संख्या 2,981 हो गई है, जबकि 119 नए मामलों की पहचान की गई है। इस तरह से संक्रमित लोगों की संख्या 80,270 हो गई है। इसमें से 49,856 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी स्वास्थ्य प्राधिकरण ने बुधवार को कोरोनावायरस की पहचान व इलाज के लिए नवीनतम तरीके की जानकारी दी, जिसमें कोरोना वायरस पीड़ितों के आटोप्सी और बायोप्सी के आधार पर रोग संबंधी अवलोकन के परिणाम शामिल हैं।
चीन ने कोरोना वायरस के लिए एंटीबॉडी निदान पद्धति को शामिल किया है और देश में नवीनतम निदान के प्रासंगिक मानदंड व इलाज योजना को शामिल किया है, जिसमें एरोसोल के माध्यम से कोरोना वायरस के संचरण या मरीज के मल-मूत्र के वजह से पर्यावरण प्रदूषण से संपर्क को लेकर चेतावनी दी गई है।


