कोरोना टीकाकरण का होगा दूसरा चरण, पीएम मोदी भी लगवाएंगे वैक्सीन
गुरुवार को ऐलान हो गया है कि अब देश में दूसरे चरण का वैक्सीनेशन होगा और इस चरण में 50 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा

नई दिल्ली। देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण शुरु हुआ था। विश्व में सबसे बड़े स्तर पर भारत में कोरोना का टीका लगाया गया था और अभी भी लगाया जा रहा है।
अब सरकार ने कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण का ऐलान कर दिया है। जी हां आज गुरुवार को ऐलान हो गया है कि अब देश में दूसरे चरण का वैक्सीनेशन होगा और इस चरण में 50 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। खास बात ये है कि कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी कोरोना का टीका लगाया जाएगा। जी हां पीएम मोदी भी अब कोरोना का टीका लगवाएंगे।
बता दें कि दूसरे चरण के वैक्सीनेशन में 50 साल की उम्र से ज्यादा सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इस चरण में विपक्षी दलों के नेता साथ ही सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्री भी वैक्सीन लगवा सकते हैं।
दूसरे चरण में देश के उन 75 फीसदी सांसद, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को टीका दिया जाएगा जिनकी आयु 50 या उससे अधिक है। कहा तो ये भी जा रहा है कि जिन जन प्रतिनिधियों में जीवनशैली से जुड़े रोग उच्च रक्तचाप या फिर मधुमेह इत्यादि अनियंत्रित स्थिति में होंगे उन्हें सबसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी।


