Begin typing your search above and press return to search.
अफगानिस्तान में शुरु हुआ कोरोना टीकाकरण अभियान
अफगानिस्तान में राष्ट्रपति भवन से कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया है

काबुल। अफगानिस्तान में राष्ट्रपति भवन से कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया है।
इस महीने की शुरुआत में भारत ने टीकाकरण अभियान के लिए अफगानिस्तान को एस्ट्राजेनेका टीके की 5,00,000 खुराक उपलब्ध करायी थी।
राष्ट्रपति अशरफ गनी एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में मंगलवार को कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई। प्रारंभ में कोरोना टीके की पहली खुराक सुरक्षा बलों, स्वास्थ्यकर्मियों तथा पत्रकारों को दी जाएगी।
गौरतलब है कि युद्ध से प्रभावित इस देश में अब तक 55,646 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं जिनमें से 2,435 लोगों की मौत हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि भारत के पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से निर्मित उक्त टीके को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी मंजूरी दी है।
Next Story


