कोरोना : बांग्लादेश में कुल 1,231 संक्रमित, 50 की मौत
बांग्लादेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमितों की संख्या 1,231 हो गई है और इसके कारण मरने वालों की संख्या 50 पर पहुंच गई है

ढाका। बांग्लादेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमितों की संख्या 1,231 हो गई है और इसके कारण मरने वालों की संख्या 50 पर पहुंच गई है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जाहिद मलिक ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में 1,740 लोगों के नमूनों की जांच की गई जिनमें से 219 लोग पॉजिटिव पाये गये जो एक दिन में संक्रमित पाये गये लोगों की सर्वाधिक संख्या है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गई है।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,231 हो गयी है और देश में वायरस से 50 की मौत हुई है।
कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य महानिदेशालय के नियमित बुलेटिन में उन्होंने बताया कि सात और पीड़ित स्वस्थ हो गये हैं जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 49 पर पहुंच गयी।
स्वास्थ्य महानिदेशालय के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ. अबुल कलाम आज़ाद और अतिरिक्त महानिदेशक प्रोफेसर डॉ. नसीमा सुल्ताना ऑनलाइन ब्रीफिंग में उपस्थित रहें।
बंगलादेश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला आठ मार्च को सामने आया था। इसके बाद से देश में संक्रमण और मौतों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है


