उत्तर प्रदेश में अब तक 65 को कोरोना
पिछले 24 घंटों के दौरान मेरठ में चार और नोएडा में नौ नये मामले आने से उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से ग्रस्त मरीजों की तादाद 65 हो चुकी

लखनऊ । पिछले 24 घंटों के दौरान मेरठ में चार और नोएडा में नौ नये मामले आने से उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से ग्रस्त मरीजों की तादाद 65 हो चुकी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार शाम तक प्रदेश में कुल 14 मरीजों में कोरोना पाजीटिव की पुष्टि हो चुकी थी जिसमें नोएडा में नौ,मेरठ के चार और वाराणसी का एक मरीज शामिल है। नोएडा में इसके साथ ही जानलेवा वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ कर 27 हो चुकी है जिसमें 19 एक ही फैक्ट्री में कार्यरत बताये जाते हैं।
उन्होने बताया कि मेरठ में भी मिले चार मरीजों का आपस में संबंध है। इसके साथ ही राज्य में नोवल कोरोना वायरस से ग्रसित 65 मरीजों की पहचान की जा चुकी है जिसमें 14 स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं।
अब तक मिले कोविड-19 संक्रमितों में आगरा में दस,गाजियाबाद में पांच,नोएडा में 27,लखनऊ में आठ,वाराणसी पीलीभीत में दो-दो,मेरठ में पांच और लखीमपुर खीरी,मुरादाबाद,कानपुर,जौनपुर,शामली,बागपत का एक एक मरीज शामिल है। संक्रमण से मुक्ति पाने वाले 14 मरीजों में सात आगरा के है जबकि गाजियाबाद में दो और नोएडा के चार मरीज शामिल है। राज्य के 75 जिलों में अब तक 13 कोरोना प्रभावित है।
इस बीच गौतमबुद्धनगर से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने कोरोना का संक्रमण फैलाने वाली नोएडा की कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।


