ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े लोगों में फैल रहा कोरोना : अटवाल
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने आशंका जाहिर की है कि ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े लोगों में बड़े पैमाने पर कोविड-19 वायरस का प्रसार हो रहा

नई दिल्ली । ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने आशंका जाहिर की है कि ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े लोगों में बड़े पैमाने पर कोविड-19 वायरस का प्रसार हो रहा है, और इस व्यवसाय से जुड़े 20 करोड़ लोगों में वायरस संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष कुलतरण सिंह अटवाल ने कहा है, "हमारी आशंका अब सही साबित हो रही है। बड़ी संख्या में हमारे लोगों मे कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं। लिहाजा ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े लोगों के परिवार वालों में संक्रमण बढ़ रहा है। नतीजा उनके परिवार वालों को क्वॉरंटीन किया जा रहा है।"
उन्होंने बताया कि इस तरह के ज्यादातर मामले दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश से सामने आ रहे हैं।
अटवाल ने कहा है, "देशभर में ट्रांसपोर्ट व्यवसाई से 20 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं। इनमें से 85 फीसदी लोगों की माली स्थिति ठीक नहीं है। हमने पहले ही सरकार को आगाह किया था कि वह ड्राइवर और क्लीनर के लिए सेफ्टी मेजर्स की व्यवस्था करे। लेकिन सरकार ने ध्यान नहीं दिया।"
उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट कांग्रेस सरकार से मांग करती है कि तुरंत टोल प्लाजा पर ट्रकों का सैनिटाइजेशन हो, ड्राइवर और क्लीनर में मास्क और सैनिटाइजर बांटे जाएं। ज्यादा से ज्यादा जीरो ह्यूमन कनेक्ट हो और सभी ड्राइवर्स का कोविड इंश्योरेंस कराया जाए।
अटवाल ने आशंका जाहिर की कि अगर सरकार ने सुरक्षा के उपाय नहीं किए, तो देश भर में आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति बाधित हो सकती


