Top
Begin typing your search above and press return to search.

देश के कोने-कोने में फैला कोरोना, लगातार बढ़ रहे हैं मामले

देश में 24 घंटों के दौरान सभी राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी देखी गयी है

देश के कोने-कोने में फैला कोरोना, लगातार बढ़ रहे हैं मामले
X

नयी दिल्ली। देश में 24 घंटों के दौरान सभी राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी देखी गयी है। जबकि इस दौरान 27 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना के संक्रमण से 1761 लोगों की मौत हो गयी।

इस अवधि में जहां महाराष्ट्र सहित उत्तर प्रदेश, राजस्थान, केरल और कर्नाटक में सबसे अधिक मामले बढ़े हैं वहीं महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ, कर्नाटक उत्तर प्रदेश और गुजरात में मृतकों को आंकड़ा सबसे अधिक रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,59,170 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 53 लाख 21 हजार 089 तक पहुंच गयी। संक्रमित की संख्या में हालांकि कल के मुकाबले आज कुछ कमी आयी है। इस दाैरान रिकाॅर्ड 1,54,761 मरीज स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से अभी तक 1,31,08,582 मरीज ठीक हो चुके हैं।

कोरोना के सक्रिय मामले देश में तेजी से बढ़ रहे है और यह 20 लाख को पार कर 20,31,977 तक पहुंच गये हैं। इसी अवधि में 1761 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,80,530 हो गया है।
देश में रिकवरी दर घटकर 85.56 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 13.26 प्रतिशत हो गयी है, लेकिन मृत्युदर घटकर 1.18 फीसदी रह गयी है।

विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस प्रकार हैं:-
राज्य.......................सक्रिय.........स्वस्थ............मौत
अंडमान-निकोबार-----145------5252------ 64
आंध्र प्रदेश -------48053---912510------7437
अरुणाचल प्रदेश---- 176-----16820--------56
असम----------- 7663---- 217017-----1142
बिहार---------- 49528----280286-----1790
चंडीगढ़----------3804----- 30325----- 417
छत्तीसगढ़-------129000---- 423591---- 6083
दादरा- नगर हवेली
दमन- दीव---------1136-------3962-------- 04
दिल्ली---------- 76887-----787898-----12361
गोवा------------ 7547------59705--------900
गुजरात--------- 68754-----341724------ 5494
हरियाणा-------- 45363----- 315002----- 3448
हिमाचल प्रदेश ----9783-------67084------ 1203
जम्मू- कश्मीर-----12164-----133981----- 2063
झारखंड ---------30477------135256---- 1502
कर्नाटक---------142103---- 1021250---- 13497
केरल -----------103327-----1144791-----4950
लद्दाख------------1699--------10474-------133
लक्षद्वीप---------- 490----------791--------- 01
मध्य प्रदेश -------74558-----341783-------4636
महाराष्ट्र--------678198----3159240-------60824
मणिपुर---------- 296------- 29102--------- 377
मेघालय---------- 754-------14071----------154
मिजोरम--------- 437-------- 4546---------- 12
नागालैंड-------- 189-------- 12285-----------94
ओडिशा --------23118----- 347637-------- 1948
पुड्डुचेरी ----------4692------ 42931---------713
पंजाब----------- 35311---- 261364------- 7985
राजस्थान --------76641-----346739---------3204
सिक्किम--------- 404----------6165---------136
तमिलनाडु------- 75116------ 914119--------13157
तेलंगाना-------- 42853-------316650-------- 1856
त्रिपुरा----------- 506--------- 33194---------394
उत्तराखंड------- 18864-------105437---------1892
उत्तर प्रदेश-------208523-----661311---------9997
पश्चिम बंगाल ----53418-------604329-------- 10606
कुल-----------2031977----13108582-------180530


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it