सीहोर के 196 लोगों में से 116 की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में अन्य राज्यों व अन्य जिलों से आए हुए करीब 196 व्यक्तियों की पहचान कर उनकी तत्काल स्क्रीनिंग की गई और उन्हें होम क्वारेंटाईन किया गया है

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में अन्य राज्यों व अन्य जिलों से आए हुए करीब 196 व्यक्तियों की पहचान कर उनकी तत्काल स्क्रीनिंग की गई और उन्हें होम क्वारेंटाईन किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया ने जानकारी दी कि जिले में अब तक कुल 23831 व्यक्तियों का होम कोरेंटाइन पूर्ण किया जा चुका है। जिले से अब तक 199 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 116 की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। रविवार को ही 01 सेम्पल जांच के लिए भोपाल भेजा गया है। इस सेंपल सहित कुल 79 सेंपल की रिपोर्ट आना शेष है। आज की स्थिति में हास्पिटल आईसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या, कोरोना संक्रमण पाजीटिव मरीजों की संख्या शून्य है।
उन्होंने बताया कि सीहोर के अपर कलेक्टर विनोद चतुर्वेदी और उनके परिजनों का भी सेम्पल लेकर उन्हें होम क्वारेटाइन किया गया है।


