यूपी में कोरोना से रिकवरी दर अन्य राज्यों की तुलना में काफी बेहतर : खन्ना
उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बुधवार को कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से रिकवरी दर अन्य राज्यों की तुलना में काफी बेहतर एवं मृत्यु दर कम है

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बुधवार को कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से रिकवरी दर अन्य राज्यों की तुलना में काफी बेहतर एवं मृत्यु दर कम है।
उन्होने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में कोरोना संक्रमण से रिकवरी दर 94 प्रतिशत से अधिक है। मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत 1.48 प्रतिशत से कम है मगर यह समय और अधिक सावधानी रखने का है। अनेक राष्ट्रों सहित देश के कई प्रान्तों में भी कोरोना के संक्रमण के घटने के बाद पुनः बढ़ा है। आगामी सर्दियों के मौसम को देखते हुए सभी मेडिकल कालेजों में आवश्यक संसाधनों की तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाएं।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री प्रदेश के मेडिकल कालेजों के प्रधानाचार्यों के साथ विभागीय समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेजों में चिकित्सक एवं स्टाफ सेवाभाव को और मजबूत करते हुए संवेदनशीलता के साथ लोगों का इलाज करें। मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए अपनेपन के साथ इलाज करें।
उन्होंने सभी मेडिकल कालेजों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया कि प्रत्येक माह प्रथम एवं तृतीय शनिवार को सभी मेडिकल कालेजों में एथिक्स के क्लास का आयोजन आवश्यक करायें। सरकार ने प्रयास किया है कि किसी भी मेडिकल कालेज में संसाधनों की कमी न रहे और आगे भी आवश्यक सभी प्रकार के संसाधनों की व्यवस्था सरकार द्वारा की जायेगी।
श्री खन्ना ने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा तय कार्यों एवं लक्ष्यों को निर्धारित समय में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी मेडिकल कालेजों में आयुष्मान कार्डधारकों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने हेतु अलग काउन्टर बनाये जाएं। एक जिम्मेदार सक्षम अधिकारी को इसका उत्तरदायित्व दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्यों की जिम्मेदारी होगी कि सभी आयुष्मान कार्डधारक मरीजों को उनका कार्ड एक्टीवेट कर इसका लाभ दिलाया जाए।


