मप्र में 1 दिन में कोरोना के रिकार्ड 1374 मरीज बढ़े
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक दिन में 1374 नए मरीज सामने आए, जो अपने आप में रिकार्ड है

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक दिन में 1374 नए मरीज सामने आए, जो अपने आप में रिकार्ड है। राज्य में मरीजों की कुल संख्या साढ़े 55 हजार को पार कर गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटों में कुल 1374 मरीज सामने आए। यह अब तक एक दिन में सामने आए मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या है। कुल मरीजों की संख्या 55 हजार 695 हो गई है। सबसे ज्यादा 265 मरीज नए मरीज इंदौर में मिले हैं। यहां मरीजों की संख्या अब 11 हजार 673 हो गई है। वहीं, भोपाल में 128 मरीज बढ़े और कुल संख्या 9541 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। राज्य में बीते 24 घंटों में 19 मरीजों की मौत होने से कुल संख्या 1263 हो गई है। इंदौर में अब तक 368, भोपाल में 264 मरीज की मौत हो चुकी है। वहीं, बीते 24 घंटों में 1074 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक 42 हजार 247 मरीज स्वस्थ हुए हैं और सक्रिय मरीजों की संख्या 12 हजार 185 है।


