मध्यप्रदेश में कोरोना के रिकार्ड 2276 नए मरीज मिले, 11 की मृत्यु
मध्यप्रदेश में आज काेरोना संक्रमण के एक ही दिन में रिकार्ड 2276 नए मामले सामने आने के साथ ही 11 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज काेरोना संक्रमण के एक ही दिन में रिकार्ड 2276 नए मामले सामने आने के साथ ही 11 लोगों की मृत्यु दर्ज की गयी। इसके साथ ही सक्रिय मामले बढ़कर 14185 हो गए।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 25483 सैंपल की जांच में 2276 कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें से 288 सैंपल रिजेक्ट किए गए। संक्रमण दर 8़ 9 प्रतिशत रही। 11 संक्रमितों की मृत्यु के साथ अब तक राज्य में 3958 लोगों की जान जा चुकी है। आज फिर राज्य में सबसे अधिक मामले 603 इंदौर जिले में दर्ज किए गए। इसके अलावा भोपाल जिले में 498, जबलपुर में 172, ग्वालियर में 62, खरगोन में 55, सागर में 35, उज्जैन में 69, रतलाम में 84, बैतूल में 68, धार में 39, नरसिंहपुर में 52, छिंदवाड़ा में 38, बड़वानी में 35 और देवास में भी 35 नए कोरोना मरीज मिले।
राज्य में अब तक 2,88,683 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें से 270,540 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 14185 सक्रिय मरीजों में से सबसे अधिक 3768 भोपाल जिले में, 3123 इंदौर जिले में और 1083 जबलपुर जिले में हैं। राज्य में सभी 52 जिलों में कोरोना के सक्रिय मामले भी बढ रहे हैं।


