अजमेर में कोरोना पॉजिटिव की पांचवी मौत
राजस्थान के अजमेर में कोरोना मरीजों में से आज एक और मौत दर्ज की गई।

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में कोरोना मरीजों में से आज एक और मौत दर्ज की गई।
इसके साथ ही अजमेर में पोजिटिव मृतकों का आंकड़ा बढ़कर पांच हो गया है। अजमेर स्थित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के कोविड-19 प्रभारी डॉ. संजीव माहेश्वरी ने बताया कि जो मृतका बच्ची सामने आई है वह दरगाह क्षेत्र में अपने पिता के साथ रह रही थी और मूलरूप से बिहार की थी।
उन्होंने बताया कि अस्पताल के कोविड-19 वार्ड के बाथरूम में फांसी लगाकर मरे युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। डॉ. माहेश्वरी के अनुसार अब तक अजमेर जिले से कुल 231 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है।
एक अन्य जानकारी के मुताबिक राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र अजमेर जिले के केकड़ी में भी आंकड़ा पोजीटिव संक्रमितों का तीन तक पहुंच गया है। इनमें एक केकड़ी के बड़गांव का बीएलओ अध्यापक भी है। अजमेर में आज कुल ग्यारह नये मामले सामने आए है।


