Begin typing your search above and press return to search.
कोविड अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव दो कैदी फरार
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में पच्छाद स्थित कोविड सराहा अस्पताल से दो कोरोना पाॅजिटिव कैदी फरार हो गए है जो वहां चूरा पोस्त मामले में नाहन जेल में बंद थे

शिमला। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में पच्छाद स्थित कोविड सराहा अस्पताल से दो कोरोना पाॅजिटिव कैदी फरार हो गए है जो वहां चूरा पोस्त मामले में नाहन जेल में बंद थे।
पुलिस ने बताया कि दोनों कैदी कोरोना पॉजिटिव आए थे जिसके बाद इन्हें सराहा के कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था। इनमें से एक कैदी हरियाणा के यमुनानगर जिले के गुलाब नगर निवासी रविंद्र कुमार और दूसरा वीणा नगर निवासी रवि कुमार है। दोनों के पास से ट्रक में से करीब 8.30 क्विंटल चूरा पोस्त बरामद किया गया था। दोनों कैदी बड़े शातिर तरीके से पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार हुए हैं। मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर बबीता राणा ने की हैं। उन्होंने बताया कि दोनाें की तलाश जारी है।
Next Story


