वाराणसी में कोरोना पॉजिटिव,संक्रमितों की संख्या बढ़कर 77 हुई
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार को नौ नये कोरोना पॉजिटिव मिलने से अब तक इस महामारी से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 77 हो गई।

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार को नौ नये कोरोना पॉजिटिव मिलने से अब तक इस महामारी से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 77 हो गई।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया केजीएमयू एवं बीएचयू से प्राप्त ताजा मेडिकल जांच रिपोर्ट के अनुसार जिले में नौ नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से दो का संबंध मदनपुरा के कोरोन संक्रमित मरीज से है जो उसके पुत्र एवं बहु हैं। उन्होंने बतया कि अन्य सात में छह का संबंध जैतपुरा के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज से है, जिनमें दो उनके भाई और भाई की पत्नी हैं। एक भतीजा एवं एक भतीजी शामिल हैं। नौवां संक्रमित मरीज लल्लापुरा की रहने वाली है। उसका इलाज बीएचयू में चल रहा है।
अधिकारी ने बताया कि चार मई को 171 नमूने केजीएमयू (लखनऊ) जांच के लिए भेजे गये थे। बुधवार को 162 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जबकि नौ बाकी है। प्राप्त रिपोर्ट में सूजाबाद, शिवाजीनगर, गोला चोलापुर, जर्गुलर हरतीरथ, बड़ी पियरी, काशीपुरा, सीरगोवर्धन हॉट स्पॉटों से जुड़े कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी हैं। एल-2 फैसिलिटी के पैसिव कोरोनटान में रखे गए 51 स्वास्थ्य कर्मियों की दुबारा जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी हैं।


