Top
Begin typing your search above and press return to search.

देश में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 57.72 फीसदी

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमितों की संख्या गुरुवार रात तक 4.81 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन इसके साथ ही स्वस्थ होने वालों की दर भी निरंतर बढ़ती ही जा रही

देश में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 57.72 फीसदी
X

नयी दिल्ली । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमितों की संख्या गुरुवार रात तक 4.81 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन इसके साथ ही स्वस्थ होने वालों की दर भी निरंतर बढ़ती ही जा रही है।

देश में आज संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़ कर 57.72 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर महज 3.12 फीसदी रही। बुधवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 57.31 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर 3.15 प्रतिशत रही। मंगलवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 56.67 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 3.18 फीसदी रही। सोमवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 55.84 फीसदी रही। रविवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 55.70 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 3.20 प्रतिशत रही। शनिवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 54.26 फीसदी तक पहुंच गयी थी जबकि मृत्यु दर 3.25 प्रतिशत रही थी। शुक्रवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 54.03 थी। पिछले एक सप्ताह में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में करीब 3.69 फीसदी का इजाफा हुआ है।

‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 481177 मामलों की आज रात तक पुष्टि हो चुकी है जबकि सुबह यह संख्या 473105 थी। अब तक कुल 277765 मरीज स्वस्थ हुये हैं जबकि करीब 15042 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अन्य 188315 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि सक्रिय मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या करीब 90 हजार पहुंच चुकी है। इससे यह भी साफ है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के जितने मरीज आये हैं, उनमें से आधे से अधिक पूरी तरह बीमारी से निजात पा चुके हैं। समय पर कोरोना के संदिग्ध मामलों की जांच और उनका सही तरीके से इलाज इसमें अहम भूमिका निभा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत में महामारी के मामलों या रोगियों का जल्द पता लगने, समय पर परीक्षण एवं निगरानी, मरीजों के संपर्क में आए लोगों का व्‍यापक रूप से पता लगाने और प्रभावकारी नैदानिक प्रबंधन या उपचार की बदौलत इस वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्‍या को कम करने में मदद मिली है। यह कोविड-19 की रोकथाम, नियंत्रण और प्रबंधन के लिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर केंद्र सरकार द्वारा श्रेणीबद्ध, पूर्व-निर्धारित और अत्‍यंत सक्रिय नजरिया अपनाने का भी एक प्रमाण है।
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 207871 नमूनों की जांच की गयी। यह लगातार दूसरा दिन रहा जब एक दिन में दो लाख से अधिक नमूनों की जांच की गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी एक बयान में बताया गया कि 24 जून को 207871 नमूनों की जांच की गयी जबकि इससे पहले 23 जून को 215195 नमूनों की जांच की गई थी और इन्हें मिलाकर देश में अब तक 7560782 नमूनों की जांच हो चुकी है।

देश में इस समय कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की संख्या एक हजार है और इनमें सरकारी प्रयोगशालाओं की संख्या 730 तथा निजी प्रयोगशालाएं 270 हैं।




Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it