Top
Begin typing your search above and press return to search.

दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 77 हजार के पार, मृतकों की संख्या 2492

राजधानी में कोरोना संक्रमण का प्रकोप थमता नजर नहीं आ रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान 3460 नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 77 हजार को पार कर गया

दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 77 हजार के पार, मृतकों की संख्या 2492
X

नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना संक्रमण का प्रकोप थमता नजर नहीं आ रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान 3460 नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 77 हजार को पार कर गया जबकि मृतकों की संख्या 63 बढ़कर 2492 पर पहुंच गई।

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों में 3460 नये मामल़ों से संक्रमितों की कुल संख्या 77,240 हो गयी। इस दौरान 63 मरीजों की मौत से कुल मृतक 2492 हो गए हैं।

दिल्ली के लिए पिछले 24 घंटों में राहत की बात रही कि इस दौरान 2326 मरीज ठीक हुए और अब तक 47091 संक्रमित कोरोना को शिकस्त दे चुके हैं। आज सक्रिय मामल़ों की संख्या 27657 रही।

कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 4,59,156 पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में अब तक सर्वाधिक 21,144 लोगों की कोरोना जांच हुई। दिल्ली में दस लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत भी बढ़कर 24166 हो गया। कंटेन्टमेंट जोन की संख्या 280 पर बरकरार रही।

दिल्ली में कुल कोरोना बेड्स 13,411 हैं जिसमें से 6221 पर मरीज हैं जबकि 7190 खाली हैं। इसके अलावा होम आइशोलेशन में 16,249 मरीज हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it