बिहार में कोरोना के अब 6,662 मरीज, मौतें बढ़कर 38
बिहार में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 187 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद राज्य में वायरस से संक्रमितों की संख्या 6,662 तक पहुंच गई

पटना। बिहार में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 187 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद राज्य में वायरस से संक्रमितों की संख्या 6,662 तक पहुंच गई। इस बीच, संक्रमण से मौतो की संख्या बढ़कर 38 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि अब तक कुल 1,27,126 नमूनों की जांच की गई है और अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6,662 हो गई है।
उन्होंने बताया, "पिछले 24 घंटों के दौरान 251 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। राज्य में अब तक कुल 4,226 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के कुल 2,316 सक्रिय मामले हैं।"
लोकेश ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान दो कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मौत हुई है। इनमें एक व्यक्ति मधुबनी जिले के 55 वर्षीय थे, जो मुंबई से आए थे और आने के क्रम में ही उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जबकि दूसरा मुजफ्फरपुर जिले के 72 वर्षीय व्यक्ति थे जो दिल्ली से हाल के दिनों में ही लौटे थे। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 38 हो गई।
सचिव ने बताया कि राज्य में 384 'एक्टिव कंटेनमेंट जोन' हैं, जबकि पिछले 28 दिन तक कोई केस नहीं मिलने के कारण 47 कंटेनमेंट जोन को 'डिनोटिफाई' कर दिया गया है।


