Begin typing your search above and press return to search.
कोरोना ने छह माह की मासूम की ली जान
पंजाब में फगवाडा की एक छह माह की बच्ची की आज कोरोना संक्रमण से पीजीआई में मौत हो गयी ।

चंडीगढ़। पंजाब में फगवाडा की एक छह माह की बच्ची की आज कोरोना संक्रमण से पीजीआई में मौत हो गयी ।
बच्ची को कुछ दिन पहले ही पी जी आई में दाखिल कराया गया था । बच्ची के दिल में छेद होने के कारण उसकी हाल में ओपन हर्ट सर्जरी हुई । उसका एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में इलाज चल रहा था । पिछले दो दिनों से उसे संक्रमण की शिकायत हो रही थी । उसका कोरोना टैस्ट कराया गया तो जांच रिपोर्ट पाजिटिव आयी जिससे हडकंप मच गया ।
बच्ची के संपर्क में आये 18 डाक्टरों सहित पचास -पचपन के स्टाफ को क्वारंटीन कर दिया । इससे आसपास के ब्लाक में भी दहशत फैल गयी है । बच्ची का इलाज करने वाली डाक्टरों की टीम के नमूने लिये गये हैं ।
Next Story


