इजरायल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,589 हुयी
इजरायल में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 15,589 हो गयी है

इजरायल। इजरायल में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 15,589 हो गयी हैं और देश में इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 208 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 34 नये मामले सामने आये हैं। मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार सुबह नौ बजे तक देश में 117 संक्रमितों की हालात नाजुक है जिनमें से 97 मरीजों को वेंटीलेटर पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 7375 लोग भी इस बीमारी से निकलने में कामयाब हो गये हैं।
इजरायल सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में लगाये गये सोशल डिस्टेंसिंग तथा अन्य एहतियाती उपाय जैसे लाॅकडाउन में अब ढील देनी शुरू कर दी है। कंपनियां अपने 30 प्रतिशत कर्मचारियों को कार्यालय बुला सकती हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टेशनरी, घरेलू सामान, चश्मा, कंप्यूटर उपकरण और किताबें बेचने वाले स्टोर खुल सकेंगे।
इसके अलावा नागरिकों को किसी भी तरह की बाहरी गतिविधि करने की अनुमति नहीं होगी और केवल दो ही लोग एक साथ यात्रा कर सकेंगे। सार्वजनिक स्थानों पर प्रार्थना पर लगे प्रतिबन्ध को हटाया जाएगा लेकिन 10 से अधिक लोग अभी भी एकत्रित नहीं हो सकेंगे।
साथ ही स्वास्थ्य मंत्री याकोव लिट्ज़मैन ने पुष्टि की है कि वह स्वास्थ्य मंत्री के पद से इस्तीफा देंगे और नयी सरकार में निर्माण और आवास मंत्रालय संभालेंगे।


