पंजाब में कोरोना संक्रमण ने चार और मरीजों की जान ली
पंजाब में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना महामारी से पीड़ित चार और मरीजों की मौत होने के साथ राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या 63 तक पहुंच गयी

चंडीगढ़ । पंजाब में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना महामारी से पीड़ित चार और मरीजों की मौत होने के साथ राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या 63 तक पहुंच गयी है ।
स्वास्थ्य विभाग के आज शाम यहां जारी बुलेटिन के अनुसार कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की आज अमृतसर तथा एक महिला की जालंधर में मौत हो गयी । दो मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है ।
बुलेटिन के अनुसार अमृतसर जिले में आज सर्वाधिक 63 कोरोना पाजिटिव मामले सामने आये तथा प्रदेश भर में 99 पाजिटिव मामले आने की पुष्टि हुई है । इसके साथ राज्य में अब पाजिटिव मरीजों की संख्या 2986 हो गयी है तथा सक्रिय मरीज 641 हो गये हैं । अब तक कुल 165548 संदिग्धों के सेंपल लिये जा चुके हैं जिनमें से 2282 लोग स्वस्थ होकर घर चले गये ।
अमृतसर से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमृतसर में आज शराब के ठेके पर भारी भीड़ जुटने के कारण लोगों में आपस में झगड़ा हो गया । इसके विरोध में महिलाओं ने रोष प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि राशन की दुकानें जब सरकार पांच बजे बंद कर देती है तो शराब की दुकानें या ठेके देर तक क्यों खोले जा रहे हैं । ठेकों पर सोशल डिस्टेंसिंग को कोई पालन नहीं हो रहा जिसके चलते कोरोना के फैलने की आशंका बढ़ गयी है । यही कारण है कि अमृतसर में कोरोना विस्फोट हो रहा है ।


