बिहार में विस्फोटक हुआ कोरोना संक्रमण, मिले 3756 पॉजिटिव
बिहार में कोरोना संक्रमण का प्रसार विस्फोटक स्थिति की ओर बढ़ता जा रहा है और इसी कड़ी में पिछले चौबीस घंटे के दौरान 3756 पॉजिटिव मिलने से राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 14695 हो गई है

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण का प्रसार विस्फोटक स्थिति की ओर बढ़ता जा रहा है और इसी कड़ी में पिछले चौबीस घंटे के दौरान 3756 पॉजिटिव मिलने से राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 14695 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को 10 अप्रैल की जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया कि पिछले चौबीस घंटे में कुल 99023 लोगों की कोरोना जांच में 3756 संक्रमित की पहचान हुई है। इससे प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 14695 हो गई है। संक्रमण का यह आंकड़ा इस वर्ष का अधिकतम है।
बिहार में कोरोना की विस्फोटक होती स्थिति में पटना समेत आठ जिलों में संक्रमण की तेज रफ्तार है। पटना जिले में कोविड-19 के जहां 1382 नये मामले सामने आए वहीं भागलपुर में 302 और गया जिले में 290 संक्रमितों की पहचान की गई है। इसी तरह पांच जिले ऐसे हैं जहां 100 से अधिक मामले पाए गए हैं। इनमें मुजफ्फरपुर में 191, जहानाबाद में 165, बेगूसराय में 113, सीवान में 108 और मुंगेर में 102 व्यक्ति संक्रमण का शिकार हुए हैं।


