दिल्ली में सात महीने बाद कोरोना के सबसे कम मामले आये सामने, संक्रमण से 14 और लोगो की मौत
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 494 नये मामले सामने आये जो पिछले सात महीने के दौरान सबसे कम मामला है

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 494 नये मामले सामने आये जो पिछले सात महीने के दौरान सबसे कम मामला है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि पिछले सात महीने के दौरान पहली बार इतनी कम संख्या में नये मामले सामने आये हैं।
दिल्ली में शनिवार को सक्रिय मामले 16 और घटकर 5,342 रह गये। राजधानी में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 494 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,26,448 तक पहुंच गयी है जबकि 496 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 6,10,535 हो गयी।
इस दौरान 14 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,571 पर पहुंच गया है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.69 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर है।
राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 67,364 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जांच संख्या बढ़कर 88.07 लाख के पार पहुंच गयी है। प्रत्येक दस लाख आबादी पर जांच का औसत 4,63,566 है।


