Top
Begin typing your search above and press return to search.

जोन-2 में कोरोना गाइडलाइन की उड़ाई जा रही धज्जियां

नगर निगम जोन 2में कोरोना वायरस के गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है

जोन-2 में कोरोना गाइडलाइन की उड़ाई जा रही धज्जियां
X

रायपुर। नगर निगम जोन 2में कोरोना वायरस के गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है । शासन एक तरह भीड़ को रोकने कि प्रयास कर रही है। वहीं जोन 2 में भीड़ बढाकर इसे और आमंत्रित कर रहा है ।

बता दें कि जोन दो में आज सुबह 10 बजे से निराश्रितों के पेंशन भुगतान के लिए हितग्राहियों का एटीएम कार्ड वितरण किया जा रहा था जहां पर जोन 2 अंतर्गत आने वाले सभी 7 वार्ड के हितग्राहियों का एक ही स्थान पर एटीएम कार्ड बनाया जा रहा है और यह दो दिनों तक चलेगा ।

एटीएम कार्ड बनाने का जहां पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने सभी भूल गई । इस बात की जानकारी जब जोन कमिश्नर को हुई तो उन्होंने तुरंत हितग्राहियों को मास्क बांटने का आदेश जारी कर दिया ।

बताया जा रहा है जोन कार्यालय 2 में कोरोना गाइडलाइन की सभी नियमों को ताक में रखकर भीड़ लगाकर एटीएम कार्ड वितरण किया जा रहा है ।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it