कोरोना : फ्रांस में रविवार को इस सप्ताह का सबसे कम मौतें दर्ज
फ्रांस में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से मरने वालों की संख्या में रविवार को इस हफ्ते का सबसे कम दैनिक वृद्धि दर्ज किया गया है

पेरिस। फ्रांस में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से मरने वालों की संख्या में रविवार को इस हफ्ते का सबसे कम दैनिक वृद्धि दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटों में 242 लोगों की मौत हुई है जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 22,856 हो गयी है। फ्रांस में मौत के आंकड़ों में कमी के मद्देनजर यहां 11 मई से लॉकडाउन हटाने की योजना बनायी जा रही है।
फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को दैनिक मौतों में केवल एक प्रतिशत की वृद्धि हुई है जोकि शनिवार को हुए 1.65 वृद्धि से कम है, शुक्रवार को 1.8 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी थी जबकि गुरुवार को 2.4 प्रतिशत और बुधवार एवं मंगलवार को क्रमश: 2.6 व 2.77 प्रतिशत दर्ज की गयी।
पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों के 461 मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 124,575 हो गयी है जबकि 44,903 मरीजों की स्थिति ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।
फ्रांस के प्रधानमंत्री श्री एदुआर्द फिलिप ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि वह लॉकडाउन खोलने के विषय पर सरकार की रणनीति को संसद के सामने 28 अप्रैल को पेश करेंगे। उसके बाद सांसद इस विषय पर वोट डालेंगे।


