Top
Begin typing your search above and press return to search.

दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा एक लाख के करीब, मृतक 3000 के पार

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2244 नये मामलों से कुल संक्रमित 99444 हो गए

दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा एक लाख के करीब, मृतक 3000 के पार
X

नई दिल्ली। कोरोना का प्रकोप झेल रही राजधानी के लिए रविवार लगातार दूसरे दिन राहत की बात यह रही कि नये मरीजों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही लेकिन निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या फिर बढ़ना चिंता का विषय रहा।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2244 नये मामलों से कुल संक्रमित 99444 हो गए।

इस दौरान राहत की बात यह रही कि नये मामल़ों की तुलना में कोरोना को शिकस्त देने वालों की संख्या अधिक 3083 रही और अब तक 71 हजार 339 लोग संक्रमण को शिकस्त दे चुके हैं।

इस अवधि में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 430 से बढ़कर 456 हो गई।

कोरोना से मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई। तरेसठ और संक्रमितों की मौत से मरनेवालों की कुल संख्या 3083 पर पहुंच गई।

दिल्ली में 23 जून को 3947 एक दिन के सर्वाधिक मामले आए थे।

सक्रिय मामल़ों की संख्या कल के 25940 की तुलना में आज घटकर 25038 रह गई।

कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 643504 पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 23136 जांच की गई। इसमें आरटीपीसीआर जांच 9873 और रैपिड एंटीजेन जांच 13263 थीं।

तीन जुलाई को रिकार्ड 24165 जांच की गई थी। दिल्ली में दस लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत भी बढ़कर 33868 हो गया।

दिल्ली में कुल कोरोना बेड्स 15301 हैं जिसमें से 5356 पर मरीज हैं जबकि 9946 खाली हैं। होम आइशोलेशन में 15564 मरीज हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it