इंदौर में कोरोना विस्फोट,कोरोना के 1813 नए मामले आए सामने
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक ही दिन में कोरोना के 1813 नए मामले सामने आने के साथ 7 मरीजों की मौत हो गई है।

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक ही दिन में कोरोना के 1813 नए मामले सामने आने के साथ 7 मरीजों की मौत हो गई है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले में शुक्रवार को 9840 संदेहियों के सेम्पल जांचे गए है, जिसमें 18.42 के औसत से 1813 संक्रमित सामने आए हैं। जिले में कल 1610 संक्रमितों को स्वस्थ करार दिया गया है। अब यहाँ उपचाररत रोगियों (एक्टिव केस) की संख्या 12621 है।
जिले में अब तक कुल 11,03,612 संदेहियों के सेम्पल जांचे चुके हैे। इसमेें सामने आए कुल 99,925 संक्रमितों में से उपचार के बाद 86,212 को स्वस्थ करार दिया जा चुका है। जिले में अब तक कोरोना से उपचार के दौरान 1092 लोगों की मौत हुई है। इस प्रकार अब तक जिले में औसतन संक्रमण दर 9 फीसद दर्ज की गई है। रिकवरी रेट (स्वास्थ्य लाभ दर) 86.27 और मृत्यु दर 1.092 दर्ज की गई है।
जिले के ज्यादातर कोरोना केयर सेंटर रोगियों से भरे हुए है। गम्भीर श्रेणी के नए रोगियों के लिए ऑक्सीजन, गहन चिकित्सा इकाई और उच्च निर्भरता इकाई के बिस्तरों की कमी चिंता का विषय बनी हुई है। शासन-प्रशासन वैकल्पिक समाधान के लिए प्रयासरत है।


