Begin typing your search above and press return to search.
कोरोना: राज्यसभा सचिवालय के कर्मचारी देंगे एक दिन का वेतन
राज्यसभा के कर्मचारी और अधिकारी कोरोना महामारी से निपटने के लिए गठित प्रधानमंत्री केसर्य फंड में एक दिन के वेतन का योगदान देंगे जो 33 लाख रूपये के बराबर है।

नयी दिल्ली। राज्यसभा के कर्मचारी और अधिकारी कोरोना महामारी से निपटने के लिए गठित प्रधानमंत्री केसर्य फंड में एक दिन के वेतन का योगदान देंगे जो 33 लाख रूपये के बराबर है।
सचिवालय के अनुसार महासचिव देश दीपक वर्मा की अध्यक्षता में आज करीब 50 अधिकारियों की वीडियोे कांफ्रेन्स के माध्यम से बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया। सचिवालय के 1300 कर्मचारी और अधिकारी इस फंड में एक दिन का वेतन देंगे जबकि श्री वर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी अपनी स्वेच्छा से दो- दो दिन का वेतन देंगे।
अपनी तरह के अनोखे मामले में पहली बार सचिवालय के तीन अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से ही विदायी दी गयी।
श्री वर्मा ने लॉकडाउन के दौरान पहले सप्ताह में हुए कामकाज की भी समीक्षा की।
Next Story


