Top
Begin typing your search above and press return to search.

यूपी में कोरोना आपदा, 272़ 25 करोड़ रूपये धनराशि जारी

उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को कोविड-19 को आपदा घोषित करते हुये सहायता राशि के तौर पर 272़ 25 करोड़ रूपये की धनराशि जारी की है

यूपी में कोरोना आपदा, 272़ 25 करोड़ रूपये धनराशि जारी
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को कोविड-19 को आपदा घोषित करते हुए सहायता राशि के तौर पर 272़ 25 करोड़ रूपये की धनराशि जारी की है।

अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मंजूरी मिलने के बाद मंगलवार को औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी। इसके साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,परिवार कल्याण विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा उपकरणों की आपातकालीन खरीद के वित्तीय नियमों में एक माह के ढील दी जायेगी और अगर जरूरत पडती है तो इस एक माह की अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है।

राहत आयुक्त संजय गोयल ने बताया कि वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी ने विभिन्न् जिलों को 235 करोड़ रूपये जारी किये है। इस धनराशि का उपयोग जिलाधिकारी पात्र परिवारों को निशुल्क खाद्य सामग्री वितरित करने और पात्रों को प्रति व्यक्ति एक हजार रूपये वितरित करने में करेंगे।

श्री गोयल ने बताया कि कोविड 19 की रोकथाम के लिये जिला स्तर पर बेहद जरूरी मेडकिल कन्ज्यूमेबल तथा मेडिकल उपकरण खरीदने के लिये 17़ 25 करोड़ आवंटित किये गये हैं ताकि जरूरी सामग्री की आपूर्ति सुखरू सरूप से सुनिश्चित हो सके।

उन्होने बताया कि बताया कि मेरठ,आगरा,कानपुर,झांसी,प्रयागराज और गोरखपुर मेडिकल कालेज मे से हर एक को दो-दो करोड़ रूपये,अंबेडकरनगर,आजमगढ़,सहारनपुर,कन्नौज,जालौन,बांदा,बदायूं,अयोध्या,बस्ती,बहराइच,फिरोजाबाद और शाहजहांपुर में हर एक को 50-50 लाख रूपये तथा लखनऊ को दो करोड़ रूपये आवश्यक मेडिकल कन्ज्यूमेबल तथा मेडिकल उपकरण खरीदने तथा क्वारंटीन वार्ड की स्थापना के लिये आवंटित किये गये हैं।

गौरतलब है कि राज्य में अब तक कुल 37 कोरोना पाजीटिव मरीजों की पहचान की जा चुकी है जिनमे से 11 पूरी तरह स्वस्थ होकर घर को लौट गये है जबकि 26 की हालत स्थिर बनी हुयी है। देश में बुधवार से अगले 21 दिनों के लिये लाकडाउन घोषित किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से बगैर घबराये संयम बरतने की अपील करते हुये कहा कि वे खुद और परिवार की सुरक्षा के लिये घरों से बाहर न निकलें। जरूरी खाद्य पदार्थ,सब्जी और दूध की आपूर्ति उनके घरों में करने के इंतजाम किये जा रहे हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it