साउथ कोरिया में एक बार फिर से बढ़े कोरोना के मामले
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 950 नये मामले दर्ज किये जाने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,736 हो गयी है

सोल। दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 950 नये मामले दर्ज किये जाने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,736 हो गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के रोग नियंत्रण एवं निवारण केंद्र ने शनिवार को यह जानकारी दी। केंद्र ने बताया कि देश में दर्ज किये गये नये मामलों में 928 स्थानीय संक्रमण के हैं। नये मामलों में सर्वाधिक राजधानी सोल में 359 मामले दर्ज किये गये। वहीं ग्योंगी में 268, बुसान में 58 तथा इंचियोन में 42 मामले दर्ज किये गये हैं, जबकि 23 मामले विदेशों से आए हुए लोगों के हैं।
दक्षिण कोरिया दुनिया के उन चुनिंदा देशों में से एक है जिसने कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक काबू पा लिया था लेकिन पिछले कुछ दिनों से यहां नये मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है।
दक्षिण कोरोना में अब तक 578 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 31,493 लोग अब तक इस महामारी से ठीक हुए हैं।


