Top
Begin typing your search above and press return to search.

देश में कोरोना मामले 11.88 लाख के पार, रिकवरी दर 63 फीसदी के करीब

देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले रात 11.88 लाख के पार पहुंच गये और मरीजों के स्वस्थ होने की दर करीब 63 फीसदी रही यानी अब तक 7.48 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं

देश में कोरोना मामले 11.88 लाख के पार, रिकवरी दर 63 फीसदी के करीब
X

नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले मंगलवार की रात 11.88 लाख के पार पहुंच गये और मरीजों के स्वस्थ होने की दर करीब 63 फीसदी रही यानी अब तक 7.48 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं।

चिंता की बात यह है कि पिछले पांच दिनों के दौरान मरीजों के स्वस्थ होने की दर में करीब 0.41 फीसदी की कमी आई है, यानी स्वस्थ मरीजों की तुलना में नये मरीजों की संख्या अधिक सामने आ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में 33,979 नये मामले सामने आये थे जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या केवल 23,569 थी।

देश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर मंगलवार को 62.94 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.41 फीसदी रही। साेमवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 62.77 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.44 प्रतिशत रही। रविवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 62.51 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर 2.46 फीसदी थी। शनिवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 63.10 फीसदी थी जबकि मृत्यु दर महज 2.50 फीसदी रही। शुक्रवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 63.35 फीसदी रही थी जबकि मृत्यु दर महज 2.55 फीसदी रही।

देश में हालांकि तीन मई को कोरोना रिकवरी दर 26.59 प्रतिशत थी जो 31 मई को बढ़कर 47.40 प्रतिशत हो गई और इसमें लगातार इजाफा हो रहा है।

‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,88,892 मामलों की आज रात तक पुष्टि हो चुकी है जबकि सुबह यह संख्या 11,55,191 थी। अब तक कुल 7,48,373 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 28,743 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अन्य 4,11,371 सक्रिय मामलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

इन आंकड़ो से यह स्पष्ट है कि सक्रिय मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या 3.37 लाख से अधिक हो चुकी है। इससे यह भी साफ है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के जितने मरीज आये हैं, उनमें से आधे से अधिक पूरी तरह बीमारी से निजात पा चुके हैं। समय पर कोरोना वायरस के संदिग्ध मामलों की जांच और उनके सही तरीके से इलाज की अहम भूमिका रही।

इस बीच, कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में फिर संपूर्ण लॉकडाउन अथवा जनता कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगाये जा रहे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में राज्य सरकारें अपने स्तर से भी कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन या पूर्णबंदी या फिर जनता कर्फ्यू लागू कर रही हैं।

देश में वर्तमान में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के पॉजिटिव मामले आने की दर (पाॅजिटिविटी दर) 8.07 प्रतिशत है और केंद्र सरकार राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश के साथ मिलकर इसे पांच प्रतिशत से कम करने के प्रति प्रतिबद्ध है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के ओएसडी राजेश भूषण ने बताया कि देश के 30 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां कोरोना पॉजिटिविटी दर देश की पॉजिटिविटी दर से कम है। कर्नाटक में पॉजिटिविटी दर 7.29, पश्चिम बंगाल में 6.94, हरियाणा में 4.16, उत्तर प्रदेश में 4.06, असम में 4.03, मध्य प्रदेश में 3.90 और राजस्थान में 2.46 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा कि कोरोना की जंग में जांच सबसे बड़ा हथियार है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कहा है कि प्रति 10 लाख आबादी पर 140 टेस्ट होने चाहिए और इस जांच स्तर को लंबे समय तक बरकरार रखें। भारत में औसतन प्रति 10 लाख आबादी पर 180 टेस्ट होते हैंं। देश के 19 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में प्रति 10 लाख आबादी 140 से अधिक टेस्ट होते हैं। इस मामले में गोवा सबसे आगे है, जहां प्रति 10 लाख आबादी 1,333 टेस्ट होते हैं। इसके अलावा त्रिपुरा में प्रति 10 लाख आबादी 643 टेस्ट, तमिलनाडु में 571 टेस्ट, दिल्ली में 536 टेस्ट, पुड्डुचेरी में 498, असम में 340 टेस्ट,

हरियाणा में 340 टेस्ट, सिक्किम में 327 टेस्ट, पंजाब में 301 टेस्ट, चंडीगढ़ में 301 टेस्ट, जम्मू-कश्मीर में 292 टेस्ट, लद्दाख में 263 टेस्ट, कर्नाटक में 247 टेस्ट, राजस्थान में 244 टेस्ट, महाराष्ट्र में 241 टेस्ट, हिमाचल प्रदेश में 234 टेस्ट, मध्य प्रदेश में 194 टेस्ट और केरल में 188 टेस्ट होते हैं।

श्री भूषण ने कहा कि केवल टेस्ट करना ही पर्याप्त नहीं है। इस स्तर की जांच को लंबे समय तक जारी रखना है ताकि कोरोना पॉजिटिविटी दर कम होकर पांच प्रतिशत या उससे कम हो जाये।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it