Top
Begin typing your search above and press return to search.

देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 10 लाख 36 हजार के पार, रिकवरी दर 63 फीसदी से अधिक

देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामले शुक्रवार की रात 10 लाख 36 हजार के पार पहुंच गए

देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 10 लाख 36 हजार के पार, रिकवरी दर 63 फीसदी से अधिक
X

नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले शुक्रवार की रात 10 लाख 36 हजार के पार पहुंच गये लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 63 फीसदी से अधिक बनी हुई है यानी अब तक 6.51 लाख से अधिक लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।

देश में आज मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 63.35 फीसदी तक पहुंच गई। गुरुवार को संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 63.29 फीसदी रही जबकि पिछले एक सप्ताह में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में तीन फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है। देश में तीन मई को कोरोना रिकवरी दर 26.59 प्रतिशत थी जो 31 मई को बढ़कर 47.40 प्रतिशत हो गई और इसमें लगातार इजाफा हो रहा है।

‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में आज रात तक कोरोना वायरस संक्रमण के 10,36,461 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। देश में अब तक कुल 6,51,274 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 26,267 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। देश में वर्तमान में 3,58,528 सक्रिय मामलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज कहा कि कोरोना संक्रमण मुक्त होने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़ने के अलावा अच्छी खबर यह है कि देश में संक्रमण के कारण गंभीर रूप से कम ही लोग बीमार हैं। देश में कोरोना संक्रमितों में से मात्र 0.35 प्रतिशत मरीज वेंटिलेटर पर हैं। इनके इलावा 1.94 प्रतिशत मरीज आईसीयू में भर्ती हैं और 2.81 प्रतिशत मरीज ऑक्सीजन बेड पर हैं। देश में कोरोना संक्रमण के कुल 3,42,756 सक्रिय मामले हैं जबकि अब तक कुल 6,35757 व्यक्ति संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

मंत्रालय का कहना है कि भारत 1.35 अरब लोगों के साथ दुनिया में दूसरी सबसे अधिक आबादी वाला देश है और यहां प्रति 10 लाख आबादी संक्रमण के 727.4 मामले हैं। वैश्विक स्तर पर यह आंकड़ा कुछ यूरोपीय देशों की तुलना में चार से आठ गुना कम है। भारत दुनिया में सबसे कम कोरोना मृत्यु दर वाले देशों में शामिल है। यहां प्रति 10 लाख आबादी संक्रमण के कारण मौत के मामले 18.6 हैं।

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए देश भर में 1,383 समर्पित कोविड अस्पताल, 3,107 समर्पित कोविड स्वास्थ्य केंद्र और 10,382 कोविड देखभाल केंद्र हैं। इन सबके पास कुल मिलाकर 46,673 आईसीयू बेड, 21,848 वेंटिलेटर हैं।

केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 235.58 लाख एन-95 मास्क, 124.26 लाख पीपीई किट वितरित किये हैं।

देश भर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,33,228 नमूनों की जांच की गयी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,33,228 नमूनों की जांच की गयी जिससे अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 1,30,72,718 हो गयी।

देश में कोरोना टेस्ट लैब की संख्या भी बढ़कर 1,244 हो गयी है। जांच की गति तेज करने से पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 34,956 नये मामले सामने आये हैं, जिससे कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,42,473 हो गयी है।

देश भर में काेरोना वायरस कोविड-19 की जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़कर 1,244 हो गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच करने वाले लैब की सूची में 10 लैब और जुड़ गये हैं।

इनमें सरकारी लैब की संख्या 880 तथा निजी लैब की 364 है। इस समय वास्तविक समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण लैब 638 (सरकारी: 392 , निजी: 246) है जबकि ट्रूनेट आधारित परीक्षण लैब की संख्या 504 (सरकारी: 452, निजी: 52) और सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण लैब 102 (सरकारी: 36, निजी: 66) हैं।

इन 1,244 लैब ने 16 जुलाई को कोराेना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए रिकॉर्ड 3,33,228 स्वाब की जांच की। इस तरह अब तक कुल 1,30,72,718 नमूनों की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना संक्रमण के 34,956 नये मामलों का पता चला है, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,42,473 हो गयी है।

देश में जुलाई में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस(कोविड 19) संक्रमण के 4.18 मामले सामने आये और इस बीमारी से 8202 लोगों की जानें गयी जबकि 2.87 लाख लोग कोरोना मुक्त हुए।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक एक जुलाई की सुबह कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,85,493 थी जो करीब एक पखवाड़ा बाद यह आंकड़ा 10 लाख को पार कर गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it