Top
Begin typing your search above and press return to search.

देश में कोरोना मामले 13 लाख से पार, रिकवरी दर 63.45 प्रतिशत

देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण गंभीर होती स्थिति के बीच शुक्रवार रात संक्रमितों का आंकड़ा 13 लाख के पार हो गया जबकि मृतकों की संख्या 31,000 से अधिक हो गई

देश में कोरोना मामले 13 लाख से पार, रिकवरी दर 63.45 प्रतिशत
X

नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण गंभीर होती स्थिति के बीच शुक्रवार रात संक्रमितों का आंकड़ा 13 लाख के पार हो गया जबकि मृतकों की संख्या 31,000 से अधिक हो गई।

इस दौरान राहत की बात यह रही कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर सुधरकर 63.45 प्रतिशत हो गई। देश में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश राज्यों में कोरोना वायरस के प्रकोप तेजी से बढ़ रहे हैं।

‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के 13,19,302 मामलों की आज रात तक पुष्टि हो चुकी है तथा अब तक इस वायरस से 31,024 लोगों की मौत हो गई है। देश में अब तक कुल 8,37,459 मरीज स्वस्थ हुए हैं और 4,50,401 सक्रिय मामलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

देश में पिछले दो दिनों के भीतर एक लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आये हैं। इससे पहले तीन दिनों के भीतर एक लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आ रहे थे। इससे पहले बुधवार को संक्रमितों की संख्या 12 लाख के पार हुई थी।

कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने की केंद्र और राज्य सरकारों की रणनीति कामयाब होती दिख रही है, जिससे कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले व्यक्तियों की संख्या में दिन ब दिन बढोतरी हो रही है।

देशभर में फैले 1,284 कोरोना टेस्ट लैब ने 23 जुलाई को 3,52,801 नमूनों की जांच की , जिससे अब तक जांच किये गये नमूनों की संख्या बढ़कर 1,54,28,170 हो गयी है। जांच गति में तेजी लाने से संक्रमितों का उपचार तत्काल शुरू हो जाता है और वे गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ते। मंत्रालय के अनुसार केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा इस दिशा में उठाये गये कदमों से देश में कोरोना मृत्युदर अन्य देशों की तुलना में काफी कम है। अब तक 30,601 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं।

विभिन्न राज्यों की स्थिति पर नजर डालें तो सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 3,47,502 पहुंच गई है और इससे अब तक 12,854 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1,94,253 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं और 1,40,093 सक्रिय मामले है।

तमिलनाडु में कोरोना का कहर जारी है और पिछले 24 घंटों के दौरान एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 6785 मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या दो लाख के करीब पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 1,99,749 पर पहुंच गया जबकि 88 और लोगों की मौत हो गई। इनमें 66 की सरकारी अस्पताल और 22 की निजी अस्पतालों में मौत हुई है। राज्य में इस बीमारी से अब तक 3320 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसी अवधि में 6504 मरीज स्वस्थ हुए है जो एक दिन में ठीक होने वालों की सर्वाधिक संख्या है। इसे मिलाकर अब तक 1,43,292 लोग रोगमुक्त हो चुके हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी की स्थिति अब कुछ नियंत्रण में है और यहां संक्रमण के मामलों में वृद्धि की रफ्तार थोड़ी कम हुई है। राजधानी में अब तक 1,28,389 लोग कोरोना की चपेट में आये हैं तथा इसके कारण मरने वालों की संख्या 3,777 हो गयी है। यहां अब तक 1,10,931 मरीज रोगमुक्त हुए हैं और वर्तमान में 13,681 सक्रिय मामले हैं।

कर्नाटक में आज कोरोना संक्रमण के 5007 नये मामले सामने आये और 110 मरीजों की मौत हो गई । नये मामलों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 85,870 पर पहुंच गया और मृतकों की संख्या 1724 हो गयी। इसी अवधि में 2037 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। राज्य में कोरोना के 52,791 सक्रिय मामले हैं । इनमें 611 मरीज विभिन्न अस्पतालों में आईसीयू में हैं।

आंध्र प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और पिछले 24 घंटे के दौरान एक दिन में सर्वाधिक 8147 लोगों के इससे संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 49 और मरीजों की मौत हो गयी। यहां गुरुवार सुबह नौ से आज सुबह नौ बजे तक 48,114 नमूनों की जांच की गयी , जिसमें 8147 मामलों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी। नये मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 80,858 हो गया जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 933 हो गयी। राज्य में अभी 39,990 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है जबकि 39,935 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it